बिजली-पानी के तीन माह के बिल माफ किए जाएं

एक आईना भारत, संवाददाता हितेश रावल

सिरोही, भाजपा के जिला अध्यक्ष नारायण पुरोहित ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग की की लॉकडाउन के दौरान केंद्र सरकार की तर्ज पर प्रदेश सरकार भी जनता को सुविधाएं व राहत दे। पुरोहित ने यह जारी बयान में कहा कि जन सामान्य को बिना भेदभाव के राहत पहुंचाई जाए। किसानों और उपभोक्ताओं के तीन महीने के बिजली-पानी के बिल स्थगित नहीं बल्कि माफ किए जाएं। किसानों की खड़ी फसल की कटाई और फीर उचित मूल्य पर खरीद की व्यवस्था राज्य सरकार करें। सुखी राहत सामग्री और भोजन पैकेट बिना भेदभाव हर जरूरतमंद तक पहुंचाए जाएं।
और नया पुराने

Column Right

Facebook