मदद के लिए आगे रहे है विभिन्न संस्थान जय गुरुदेव संगत आहोर

प्रवीण कुमार प्रजापत,   जालोर  आहोर - एक आईना भारत 



जय गुरुदेव संगत संस्थान के व्यवस्थापक उत्तमदास वैष्णव ने बताया । कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन के कारण  दिहाड़ी मजदूरों एवं जरूरतमंदो  को भोजन पैकेट प्रतिदिन वितरित किये जा रहे है आहोर कस्बे में ठाकुरद्वारा मंदिर में जय गुरुदेव संगत आहोर संस्था के कार्यकर्ताओ द्वारा प्रतिदिन  500 के आसपास भोजन पैकेट तैयार करके आहोर क्षेत्र  में वितरण किये जा रहे है पिछले 15 दिनों से ये संस्था भोजन प्रसाद वितरण कर रहे है  विमल कुमार,हंसुसिंह,भवंरसिंह,मदन चौधरी, सुराराम सहित सभी पदाधिकारीयो का सहयोग मिल रहा है ।
और नया पुराने

Column Right

Facebook