बंदर भी कर रहे हैं लॉक डाउन का पालन

  एक आईना भारत,   भरत सिंह राजपुरोहित अगवरी

  जालोर  कोरोना की महामारी के कारण पूरे भारतवर्ष में लॉक डाउन है कई लोग उनका उसका पालन भी कर रहे हैं तो कहीं जगह पर लोग बेवजह सड़कों पर घूमते हुए नजर आते हैं लेकिन आज जालोर में एक जगह का नजारा देखने लायक था   दो तीन बंदर थे लेकिन वह इधर-उधर घूमने की बजाए पेड़ पर बैठकर वह भी लॉक डाउन का पालन करते  हुए नजर आए जानवर भी इतना समझते हैं तो हम तो इंसान है अगर हम घर में रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे बंदरों से सीख लेने की आवश्यकता है इंसान को
और नया पुराने