भाजपा मंडल ने खाघ सामग्री के 101 किट सौपे



सिरोही, लॉकडाउन को लेकर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष लोकेश खण्डेलवाल ओर उनकी टीम ने कार्यकर्ताओं से सहयोग लेकर नगर परिषद के आयुक्त शिवपालसिंह राजपुरोहित को राशन सामग्री के 101 किट सुपुर्द किए। नगर अध्यक्ष खण्डेलवाल, भाजप नेता वीरेंद्र सिंह चौहान, पूर्व मंडल अध्यक्ष महिपाल सिंह चारण, नगर महामंत्री जब्बरसिंह चौहान , एडवोकेट वीरेंद्र एम चौहान,मंत्री राहुल रावल ने आयुक्त से आग्रह किया की वास्तविक जरुतमन्दों को पुष्टि के उपरांत ही राशन सामग्री वितरित करें। लॉकडाउन के पारंभ में प्रवासी राहगीरों को बिस्किट, नमकीन पानी बोतल आदि की व्यवस्था की गई थी।
और नया पुराने