समर्पित बैंक मैनेजर राजेश बाहरठ

  एक आईना भारत,  भरत सिंह राजपुरोहित अगवरी

     अगवरी   पूरा विश्व कोरोना    की   महामारी   से    गुजर रहा है उस समय मारवाड़ ग्रामीण बैंक गुड़ा बालोतान में कार्यरत मैनेजर के पद फर राजेश बाहरठ  व समस्त स्टाफं जिस तड़पन, लगन एवं समर्पण के साथ कार्य कर रहे है वो काबिलेतारीफ है,इनका  क्षेत्र के प्रत्येक गांव के लोगो से जो सीधा आत्मीय जुड़ाव है यहीं  इनका खास सकारात्मक पहलू है,आम समय मे भी विनम्रता से आम से लेकर खास आदमी की समस्याओं को सुलझाते है इसलिए  इस संकट के समय मे इनके द्वारा सहयोग मांगे जाने पर कोई इनकार नही करता । इसी कारण ग्रामीण क्षेत्र में आज कोरोना संकट में भामाशाहों की कोई कमी नही है,जालोर,सिरोही, पाली इन तीन जिलों में   एक ही केस पॉजिटिव मिला । एमजीबी  के अन्य कार्मिक जेठु सिंह द्वारा सराहनीय कार्य किये जा रहे है।  बैंक में सामाजिक दुरी का  पालन किया   जा रहा है , और लोगों के सैनिटाइजर से हाथ धुलवा कर  लोगों को बैंक में   प्रवेश दिया जा रहा है और उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो इसके लिए टेंट की व्यवस्था भी की गई है     बैंक के अन्य कर्मी भी दिल से अपनी सेवाएं दे रहे हैं जिसमें मनोज ढाका मनोज सोनी हरिमोहन मीणा सराहनीय कार्य किया जा रहा है  इनकी तरह हर सरकारी कर्मचारी   इस प्रकार दिल से कार्य करें तो किसी को भी कोई समस्या नहीं होगी
और नया पुराने