दुकानदार वाले कर रहे गुटखा-तंबाकू की कालाबाजारी

एक आईना भारत, निजी संवाददाता


सिरोही, क्षेत्र के कैलाशनगर के आसपास के गॉवो में  खुलेआम गुटखा-तंबाकू की कर रहे कालाबाजारी लॉकडाउन में दुकानदार प्रतिबंधित गुटखा एवं तंबाकू अपनी मनमर्जी के दामों में बेच रहे है। यहा कुछ दुकानदार वाले से बातचीत की तो बोले हमारे भी आगे होलसेल व्यापारी दो-तीन गुना भाव लेते हैं। यहां होलसेल व्यापारियों ने भी तीन गुना भाव रखे है। ऐसे में नशे के आदि लोग मुँह मांगे पैसे देकर धूम्रपान सामग्री खरीद रहे है। प्रशासन को इस बात की खबर होने के बावजूद भी व्यापारियों पर कार्रवाई नहीं हो रही हैं।
और नया पुराने