अक्षय तृतीया के अबूझ सावों पर कोरोना की काली छाया

  एक आईना भारत,   भरत सिंह राजपुरोहित अगवरी

   आहोर कोराना ओर लाँकडाउन की वजह से इस बार पूरे प्रदेश भर में अक्षय तृतीय पर अबूझ सावों का  मूहर्त होते हुवे भी अधिंकाश विवाह नहीं  हो पाएंगे । विवाह मुहर्त  पर कोरोना की काली छाया नजर आ रही हैं । कोरोना महामारी के कारण अप्रेल मई में होने वाली शादिया कई लोगों ने स्थगित कर दी हैं। वही होटल , गार्डन ओर मैरिज होल बुक करवाये थे वो भी अब कैसंल करवा रहे हैं।

इनमें से कई ऐसे हैं जो अब देवउठनी एकादशी के बाद मुहर्त में विवाह करेंगे। पहला अवसर हैं कि जब होटल या मैरिज गार्डन में विवाह की बुकिंग नहीं है। कोरोना महामारी में कैंसल हुए विवाह की वजह से शादी-ब्याह से जुड़े कई व्यवसायो पर शीधा असर पड़ेगा। शादी ब्याह पर कई छोटे बड़े व्यवसाय सीधे तौर पर आधारित हैं लेकिन इस बार कोरोना महामारी के कारण कई लोगों ने पूर्व निधीरीत शादियों को स्थिगित कर दिया है जिससे बजारों में सावों की सीजन दिखाई नहीं   दे रही है नहीं तो ऐसे समय में बाजारों में भीड़ लगी रहती थी राजस्थान में आखातीज को शादी के लिए अतिउत्तम मुहर्त माना जाता हैं इसलिए इस मुहर्त में लोग अधिक शादी ब्याह का आयोजन करते हैं। लेकिन इस कोरोना महामारी की वजह से ऐसा नहीं होगा। जिसके कारण शादी-ब्याह पर आधारित फोटोग्राफी ,टेंट हाऊस, हलवाई, कपडे ,किराणी, आभूषण, बर्तन,सहित अन्य व्यपारियो को नुकसान झेलना पडेगा । जो लोग आखातीज की सीजन की आस लगाएं बैठे थे उन सभी लोगों के उम्मीदों पर पानी फिर गया हैं। कुलमिलाकर कोरोना महामारी ने हर व्यक्ति के आर्थिक तौर पर भी कमर तोड दी हैं। मई ओर जून की शादिया टली तो नंवबर होगे फेरें पंडित केलाश चन्द्र  शास्त्री रायथल  के अनुसार लाँकडाउन खत्म होने के बाद  3 मई के बाद विवाह के शुभ मुहुर्त हैं। इसके 17/5/2020 ज्येष्ठ वदी दसम  रविवार  18/5/2020 ज्येष्ठ वदी, 11 ने सोमवार, 19/5/2020 ने 12 ने मंगलवार ,23/5/2020 ने ज्येष्ठ सुदी एकम्  ने शनिवार , 24/5/2020 ने ज्येष्ठ  2 बीज ने  रविवार  हैं , * यह शुभ मुहूर्त हैं ,  शास्त्री ने बताया की अप्रेल व मई मे उनके पास से 40 से 50 शादियों के मुहूर्त पूछें गए थे इस कोरोना महामारी की वजह से सबकी उम्मीदों पर पानी फिर गया
और नया पुराने

Column Right

Facebook