घर घर तक निशुल्क टेंकरों से पानी पहुचायेगी ग्राम पंचायत।

एक आईना भारत 

लोकडाउन के चलते सरपंच कड़वासरा ने लिया अहम फैसला।

नागौर/ जायल: ग्राम पंचायत जायल  द्वारा कोविड 19 महामारी  के चलते मंगलवार को सरपंच जगदीश कड़वासरा ने निःशुल्क जल सेवा का शुभारंभ किया। सरपंच कड़वासरा ने बताया कि लोकडाउन के समय पंचायत क्षेत्र की हर ढाणी ओर मोहल्ले में टेंकर द्वारा निःशुल्क जल सप्लाई की जायेगी । जल योजना के पहले दिन 10 घरो तक पानी पहुँचाया गया। इस कार्य को सफल बनाने के लिये सभी कार्यकर्ताओं को वार्डवार  जिम्मेदारी सौपी गयी है। जिससे लोकडाउन में किसी को भी कठिनाई का सामना नही करना पड़े। जलयोजना के शुभारंभ पर ओमप्रकाश व्यास,रामदेव कड़वासरा, राजेन्द्र कड़वासरा, कमल दायमा, गिरधारी सेन,मुकेश सोनी,कुलदीप सिंह,भरत सेन,मनोज़ पुरोहित, रमेश टेलर,पवन आदि को जिम्मेदारी सौपी गई।
और नया पुराने

Column Right

Facebook