बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को किया याद।

एक आईना भारत 



नागौर:  बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती देशभर में धूमधाम से मनाई गयी । समीपवर्ती ग्राम जटेरा  में भी बाबा साहब की जयंती मनाई गई। सोसीयल डिस्टेंसिंग  का पालन  कर लोगों ने बाबा साहब की श्रद्धा सुमन अर्पित किये। और बाबा साहब की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की।  तथा लोक डाउन के चलते   बड़े और बच्चों ने पूरी तरह इसकी पालना कि बाबा साहब अमर रहे के जयकारे लगाये। इस अवसर पर  जनता को यह संदेश दिया कि कोरोना का कोई इलाज नहीं है । केवल सोसीयल डिस्टिसीग ही इससे बचने का उपाय हैं। इस मौके पर देवेंद्र चायल, निर्मल, घनश्याम, राधेश्याम बी,आर चायल ,तेजाराम, भगवानाराम, हेतराम मगाराम ,भगवानाराम आदि लोग उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook