आहोर के उपभोक्ताओ को उचित मूल्य पर सामान उपलब्ध होगा- प्रशांत शर्मा

प्रवीण कुमार प्रजापत, एक आईना भारत 

आहोर - आहोर कस्बे में जिला प्रशासन के आदेशानुसार उचित मूल्य पर घरेलू सामान डोर टू डोर मोबाइल वेन से उपलब्ध होगा । आहोर उपखण्ड अधिकारी प्रशांत शर्मा ने आहोर को-ऑपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी द्वारा संचालित मोबाइल वेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । प्रशांत शर्मा ने बताया कि हर उपभोक्ता को होलसेल भाव से किराणा सामान व अन्य जरूरी सामान  आहोर के कस्बे के गली-गली में मोबाईल वेन जाएगी  । जिससे लोगो को उचित दर पर सामान मिलेगा जो बाजार से काफी कम है । कोरोना महामारी लॉकडाउन के कारण अब घरेलू राशन सामग्री की खरीदारी के लिए बाजारों में जाने की आवश्यकता नही है। राज्य सरकार के आदेशानुसार लोकडाउन की पूरी पालना करे आवश्यकता तो ही घर से बाहर निकले अन्यथा घर मे रहे सुरक्षित रहे यह मोबाइल वेन सेवा उपभोक्ता के लिए चालू की गई है तो ज्यादा भीड़ ना करे दूरी बनाए रखे ।सामान समय समय पर उपलब्ध रखने के लिए मार्केटिंग कर्मचारियों को निर्देश दिए कि किसी भी सूरत में किसी उपभोक्ता को कोई समस्या नही होवे । इस मौके पर भु निरिक्षक शंकरलाल लेखापाल पूरण सिंह बालोत भवरसिंह रघुवीरसिंह विकास ओझा महेंद्र कुमार आदि मौजूद थे
और नया पुराने

Column Right

Facebook