एक आईना भारत, संवाददाता हितेश रावल
कालन्द्री, लाॅक डाउन को लेकर लोग घरों में हैं तथा धूप व गर्मी का दौरा जारी है । इसको लेकर कालन्द्री बिजली विभाग मुस्तैद है वर्तमान कालन्द्री जेईएन नवीन कुमार की कार्य प्रणाली से क्षेत्र का आम-जन खुश और संतोप्रद नजर आ रहा है तथा लोग उनके कार्य की सहराना करते प्रशंसा कर रहे हैं दिनभर कार्मिकों के साथ फील्ड में निष्ठा और लगन के साथ मुस्तैद थें। रविवार को दोपहर धूप और गर्मी में स्वयं उपस्थित होकर वलदरा गांव में बिजली लाईन की मरम्मत करवाने के साथ सोमवार को दिनभर सिलोईया में बिजली करंट कम आने की शिकायत पर पानी टेंकर द्वारा अर्थ वायर को मजबूत किया गया। तथा लगातार फिल्ड की मानिटरिंग करने के साथ साथ अधीनस्थ को दिशा-निर्देश दे रहे हैं तथा लोगों की बिजली सम्बन्धी समस्या को तत्काल मौके पर पहुंचकर निस्तारण कर रहे हैं जिससे जेईएन नवीन कुमार की क्षेत्र में लोकप्रियता का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है साथ ही मिलनसार व्यवहार व निष्ठावान व लगनशील अधिकारी के रूप में अपनी पहचान बना रहे हैं ।आम लोग उनके कार्यो की लगातार सहराना करते हुए बधाई दे रहे हैं ।
कालन्द्री, लाॅक डाउन को लेकर लोग घरों में हैं तथा धूप व गर्मी का दौरा जारी है । इसको लेकर कालन्द्री बिजली विभाग मुस्तैद है वर्तमान कालन्द्री जेईएन नवीन कुमार की कार्य प्रणाली से क्षेत्र का आम-जन खुश और संतोप्रद नजर आ रहा है तथा लोग उनके कार्य की सहराना करते प्रशंसा कर रहे हैं दिनभर कार्मिकों के साथ फील्ड में निष्ठा और लगन के साथ मुस्तैद थें। रविवार को दोपहर धूप और गर्मी में स्वयं उपस्थित होकर वलदरा गांव में बिजली लाईन की मरम्मत करवाने के साथ सोमवार को दिनभर सिलोईया में बिजली करंट कम आने की शिकायत पर पानी टेंकर द्वारा अर्थ वायर को मजबूत किया गया। तथा लगातार फिल्ड की मानिटरिंग करने के साथ साथ अधीनस्थ को दिशा-निर्देश दे रहे हैं तथा लोगों की बिजली सम्बन्धी समस्या को तत्काल मौके पर पहुंचकर निस्तारण कर रहे हैं जिससे जेईएन नवीन कुमार की क्षेत्र में लोकप्रियता का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है साथ ही मिलनसार व्यवहार व निष्ठावान व लगनशील अधिकारी के रूप में अपनी पहचान बना रहे हैं ।आम लोग उनके कार्यो की लगातार सहराना करते हुए बधाई दे रहे हैं ।
Tags
agawari
ahore
corona
Covid_19
ek aaina bharat
fulera
Jaipur
Jaipur News
jalore
keru
mirror india news
pali
Rajasthan
Rajasthan News
sayla
sirohi
sojat jodhpur