राजस्थान के प्रवासियों के सकुशल घर लौटने की व्यवस्था करें गहलोत सरकार

नावां नागौर संवाददाता कानाराम प्रजापती डाबसी, एक आईना भारत 


राजस्थान के प्रवासियों के सकुशल और स्वस्थ घर लौटने की व्यवस्था करे मुख्यमंत्री राजस्थान मूल के युवा व्यवसायी , ट्रांसपोर्ट कर्मचारी , फैक्ट्री और कारखानों में काम करने वाले युवाओं और नागरिकों को सकुशल राजस्थान पहुंचाने की व्यवस्था करें राजस्थान सरकार राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता युवा लीडर डॉ विवेक माचरा ने मुख्यमंत्री राजस्थान से मांग की है कि राजस्थान मूल के गुजरात ,महाराष्ट्र ,कर्नाटक ,
उड़ीसा , केरल आदि अन्य राज्यों में रह रहे युवाओं के जन जीवन पर किसी प्रकार का संकट आने से पहले सरकार को उनको सुरक्षित और स्वस्थ उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था का खाका तैयार करना होगा । श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा के युवा लीडर डॉ विवेक माचरा की मांग है कि राज्य की सीमा पर चिकित्सकीय परीक्षण करके राज्य के नागरिकों को उनके मूल निवास पर लाने की व्यवस्था शीघ्र होनी चाहिए । साथ ही डॉ विवेक माचरा ने राजस्थान से बाहर राज्य में रह रहे युवाओं से अपील की है कि जब तक सरकार के कोई आदेश जारी ना हों तब तक जहां है वहीं रहे और संक्रमण से बचें और अपने कार्यक्षेत्र से बाहर ना निकलें और अनाधिकृत रूप से यात्रा ना करें इससे उनके और उनके परिवार को कोराना वायरस संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है ।
और नया पुराने