सरपंच द्वारा कोरोनावायरस महामारी को देखते हुए मिंडा में सैनिटाइजर मशीन लगाई गई

नावां सिटी से कानाराम प्रजापती डाबसी, एक आईना भारत 


 नावां सिटी मींडा .  ग्राम पंचायत मींडा में सरपंच द्वारा कोरोनावायरस महामारी को देखते हुए मिंडा में सैनिटाइजर मशीन लगाई गई। जिसका उद्घाटन रविवार को  मिंडा चिकित्सालय डॉक्टर थानाधिकारी दिलीप सलह सरपंच जोगेंद्र ताकत रामेश्वर लाल हिंडोला, के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया इस दौरान गुर्जर ने कहा कि सिनेटाइम मशीन  लोगों के  एक कदम है और अच्छा सन्देस है।ताकर टककर ने कहा कि हमारे बड़े भाई साहब उप सचेतक महेंद्र सिंह चौधरी जनता के बीच रहते हैं और जनता जनता का ध्यान रखते और हम चैन डेली अपडेट लेते हैं।  और कहा कि गांव का भी ध्यान रखो। चहल ने कहा कि लोगों को सोशल डिक्शनरी रखना अति आवश्यक है साथ ही गैरों से बिना वजह ना निकले। नाश्ता करने का कितना पंचायत समिति के ग्राम पंचायत में सरपंच के द्वारा सैनिटाइज मशीन  लगाई गई है नवीन वैद्य ने बताया कि होम्योपैथिक का मिश्रण सैनिटाइजर किया जा रहा है। सबसे पहले डॉ विकास गुर्जर व थानाधिकारी व सरपंच सबसे पहले मशीन में जाकर सैनिटाइजर हुए बाद में ग्रामीणों द्वारा सैनिटाइजर हुए
और नया पुराने