घरों मे मास्क बनाकर घर घर जाकर कर रहे निशुल्क वितरित

संवादाता-कानाराम प्रजापति, एक आईना भारत 

जोबनेर(निस)-डयोढी कस्बे के ग्राम कोडी मे युवाओ ने सामाजिक सरोकार की मिशाल पेश करते हुए।लोकडाउन मे खाली समय में मास्क बनाकर डयोढी पंचायत के घर घर मोहल्लों मे निशुल्क बांट रहे है।ग्रामीण गोवर्धन कांसोटिया,बोदूराम कांसोटिया,जगदीश अटल,मनोज इत्यादी युवाओ ने लोकडाउन समय का घरों मे सदप्रयोग करते हुए पिछले 15 दिनो करीब 1500 मास्क बनाकर क्षेत्र मे वितरित कर रहे है। इन कोरोना वारियर्स ने बताया की कई लोग बिना मास्क के घुमते है।कई लोगों के पास मास्क नही है इसी के चलते इन दोस्तों ने बिना स्वार्थ के मास्क बनाना शुरू किया व अच्छी क्वालिटी के 2 लेयर मास्क बनाकर निशुल्क वितरित कर रहे है ताकी कोरोना जैसी महामारी से निजात मिल सके।
और नया पुराने