पंचायत परिसर में लागये परिंडे

संवादाता-कानाराम प्रजापति, एक आईना भारत 

जोबनेर(निस)-कस्बे के समीपवर्ती क्षेत्र ग्राम पंचायत ढाणी नागान में पार्षद मदन गोपाल कुमावत के नेतृत्व में पंचायत परिसर में परिंडे लागये गए उन्होंने बताया कि ग्रीष्मकाल के समय मे बेजुबान पक्षियों का पानी के बिना हाल बेहाल हो जाता है साथ ही गर्मी का मौसम होने के कारण प्यास भी बढ़ती है इस मौके पर हमने आज ढाणी व पंचायत परिसर में ग्यारह परिंडे लगाकर शुरुआत की है और आगे भी आवश्यकता अनुसार हम हमारी टीम के साथ ये पुण्य कार्य करते रहेंगे साथ ही देश भर में लगे लॉक डाउन की स्थिति में सभी को घरों में रहकर अपनी सुरक्षा के बारे में बताया और सभी को लॉक डाउन का पालन करने की बात बताई।
और नया पुराने