घरों में रहकर ही मनाए अम्बेडकर जयंती-कुंवरपाल

संवादाता-कानाराम प्रजापति, एक आईना भारत 


फुलेरा(निस)-कोरोना वायरस के चलते देश भर में लॉक डाउन की स्थिति होने के कारण कस्बे में अम्बेडकर मण्डल फुलेरा द्वारा अम्बेडक जयंती पर किसी भी प्रकार का जयंती समारोह नही मनाये जाने का निर्णय लिया गया है कोषाध्यक्ष कुंवरपाल वर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लोकडाउन व प्रदेश में धारा 144 लागू  होने के के कारण यह आयोजन स्थगित कर दिया गया है।साथ ही सभी लोग अपने अपने घर पर ही बाबा साहेब को श्रधांजलि देवे।व सार्वजनिक रूप से कही पर भी एकत्रित न होवे साथ ही कोरोना वायरस के चलते सरकार द्वारा दी गई एडवायजरी का पालन करे।
और नया पुराने