सेवानिवृत्त व्याख्याता गीतों के माध्यम से लोगों को कर रहे हैं जागरूक

एक आईना भारत
सोजत कुलदीप सिंह रुपावास


 कोरोना महामारी से लड़ने में चिकित्सा विभाग,पुलिस विभाग,सफाई कर्मचारी,सभी अपनी अपनी सेवाएं दे रहे हैं इसी प्रकार कवि गीतकार बगत सिंह राजपुरोहित सेवानिवृत्त व्याख्याता( गांव-मंडला) लॉक डाउन का पालन करते हुए अपने स्वरचित कोरोना जागृति गीतों के माध्यम लोगों में जागृति पैदा कर रहे हैं उनके द्वारा लिखें गए गीत बहुत वायरल हो रहे हैं और बहुत  सहारे जा रहे विशेष रूप से इनके द्वारा गाए गए गीतों में से एक गीत --आओ भाया सोचा  वीचारा.. कोरोना ने दूर भगावा... सुनजो मारा देशवासियों... कोरोना चढ़ आयो रे..आओ सब मिलने इन कोरोना ने भगा वा रे.,इसी तरह के गीतों के माध्यम से लोगों में जागृति का एक सफल प्रयास किया जा रहा है
और नया पुराने