मारवाड़ पुलिस ने अवैध देशी शराब के 144 पव्वे के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार।

दिलखुश गेहलोत(ब्यूरो चीफ पाली)


पाली- पुलिस अधीक्षक राहुल कोटेकि व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर लाल एवं सोजत सीओ डॉ हेमंत कुमार के सुपर विजन में अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध धरपकड़ कार्रवाई में मारवाड़ जंक्शन द्वारा 144 देशी शराब के पव्वे बरामद कर मुस्लिम को गिरफ्तार किया। लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब की कीमतें तीन गुणा अधिक दामो में बेचने के कारण तस्कर जान जोखिम उठाकर तस्करी कर रहे हैं।थाना अधिकारी गोपाल विशनोई मय जाप्ते द्वारा मुखबिर की सूचना पर जोगड़ावास प्याऊ के पास एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर उसके कब्जे से 144 पव्वे देशी शराब के बरामद किये वह प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई जारी रहेगी। आरोपी पेमाराम पुत्र मंगाराम जाति गुर्जर 28 वर्ष निवासी जोगड़ावास को गिरफ्तार किया।
और नया पुराने