नामदेव परिवार ने वितरण किये मास्क

एक आईना भारत 
प्रवीण कुमार, आहोर 

विश्व व्यापी कोरोना महामारी के दौरान लोग अपनी परोपकारी  भावना से आगे आकर जरूरतमंदो की सहायता कर रहे है वही आहोर  निवासी बूटाराम   नामदेव परिवार द्वारा मास्क बनाकर जरूरतमंद को वितरण कर रहे है । आहोर के  निकट गाँव सनवाडा में चल रहे  नरेगा कार्य में  श्रमिक मजदूरों को मास्क वितरित किये   अब तक आहोर सहित आसपास क्षेत्र में अभी तक  5160 बनाकर वितरण के किए गए, कोरोना वाइरस चलते आगे भी फैस मास्क बनाकर वितरण किए जाऐंगे, इस मौके पर बी एल ओ पारसमल गुर्जर हंवनतसिंह चारण मेट जबरसिंह चारण खीमराज नामदेव ,प्रमोद नामदेव भेरू छिपा एवं पंचायत सहायक भूपेंद्र सिंह  सहित नरेगा श्रमिक मौजूद थे
और नया पुराने