मंडी में ना सोशल डिस्टेंस की हो रही थी पालना और ना ही लगाए जा रहे थे मास्क

खबर का असर

आहोर प्रशासन की सब्जी मंडी में बड़ी कार्यवाही

सब्जी के थोक विक्रेताओं को सोशल डिस्टेंस को लेकर समझाया

एसडीएम और पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंच की कार्रवाई
एक आईना भारत


आहोर ।। जालौर जिले की तहसील आहोर से कुछ दिन से लग रही खबर जिसमें सोशल डिस्टेंस की अनुपालना करते हुए हो सब्जी मंडी में सब्जी के थोक विक्रेताओं एवं बाहर गांव से आए सब्जी विक्रेता एवं सब्जी खरीदारों द्वारा सोशल डिस्टेंस की पालना न करते हुए मास्क का उपयोग भी नहीं कर रहे । खबर प्रकाशित होने पर आहोर एचडीएम प्रशांत शर्मा एवं आहोर पुलिस प्रशासन ने सतर्कता दिखाते हुए सुबह सब्जी मंडी में जाकर सभी व्यापारियों को सोशल डिस्टेंस के पालना एवं कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे के बारे में बताया । कुछ प्रशासन द्वारा सख्ती दिखाते हुए एक जगह इक्कठे हुए लोगों पर लाठीचार्ज भी किया गया एवं एसडीएम प्रशांत शर्मा द्वारा सभी दुकानदारों को सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए अपने कार्य को करने  हेतु समझाया भी । लॉक डाउन के चलते अगर ऐसा करते कोई पाया जाता है तो उसके खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी । एस आई ने सभी को मास्क का दैनिक उपयोग समझाते हुए उन्हें नियमित उपयोग हेतु पाबंद किया । सरकार के अगले आदेशो तक अगर कोई नियमो का उल्लंगन करता है तो प्रशासन उसके साथ शख्ती से पेश आएगा ।  एस आई  के निर्देशन अनुसार शख्ती दिखाते हुए लाठीचार्ज किया ओर सभी को सोशल डिस्टेंस ओर मास्क का  उपयोग करने को लेकर समझाया ओर सभी को नियमो का पालन करना अनिवार्य है बताया ।
और नया पुराने

Column Right

Facebook