घरों में रहकर मनाई अम्बेडकर जयंती

संवादाता-कानाराम प्रजापति, एक आईना भारत 


फुलेरा(निस)-कस्बे के समीपवर्ती क्षेत्र सिनोदिया में आज घर पर ही ज्ञान के प्रतीक भारत रत्न बाबा साहब डॉ. बी. आर. अंबेडकर  की जयन्ती पर उनके चरणों में पुष्प अर्पित  कर मनाई डॉ. बी. आर. अंबेडकर विकास समिति ग्राम पंचायत सिनोदिया के माध्यम से जरुरतमन्दो को खाद्य सामग्री के किट वितरित किये गए।  प्रत्येक किट में आटा, चावल, दाल, चीनी, तेल, आलू, प्याज, नमक, मिर्च व हल्दी आदि के पेकेट दिए इस मौके पर समिति के अध्यक्ष तारा चन्द अटल, महासचिव अशोक वर्मा, कोषाध्यक्ष सीता राम नोगिया,  संगठन मन्त्री नानू राम अटल, व्यवस्थामन्त्री जितेन्द्र मीणा, भाग चंद वर्मा, शंकर लाल वर्मा व कजोड़ मल अटल आदि के सहयोग से किया गया।
और नया पुराने

Column Right

Facebook