पुलिस कर्मचारियों को किया फल वितरित

संवादाता-कानाराम प्रजापति, एक आईना भारत 


फुलेरा(निस) कस्बे के पुलिस थाना क्षेत्र में जनसेवक कर रहे है आमजनता के साथ  प्रसासन की मदद फुलेरा विधानसभा के पूर्व कांग्रेश प्रत्याशी,व भामाशाह विद्याधर चौधरी व उनकी टीम के द्वारा आज फुलेरा पुलिस थाने में रात दिन जनता की सेवा कर रहे पुलिस कर्मियों के लिए फल वितरण किये साथ ही टीम के सदस्य रामजी कुमावत व अजय विजयवर्गीय के द्वारा भी बिस्किट के पैकेट दिए गए इस मौके पर थानाधिकारी सुरेंदर सिंह ने सभी का धन्यवाद प्रकट किया,व आम जनता को कोरोना जैसी महामारी से  बचने के लिए ज्यादा से ज्यादा घरों में रहने की बात बताई साथ ही महामारी के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए पुलिस के जवानो ने  बिना काम घूम रहे वाहनों के चालान काटने के आदेश दिए
और नया पुराने