अनुठी पहल- सकारात्मक सोच के साथ लॉकडाउन समय का सदुपयोग,बेजुबान परिदों के लिए लगाये परिडें


रिर्पाट : देवाराम मेघवाल चूण्डा - धवला : आहोर
आहोर :- लाॅकड़ाउन की वजह  से युवा वगॅ ने एक नई पहल  करते हुए बेजुबान पक्षियों के लिए परिड़े लगा रहे हैं  धवला निवासी विनोद कुमार ने अपने कुँए पर पाँच परिंदे लगाकर पहल पेश करते हुए नई पहल "परिडे
लगाओं अभियान" का हिस्सा बने है। अभियान की शुरूआत ओमप्रकाश बिश्नोई ने अपने खेतों में दस
परिडें लगाकर की। विनोद कुमार ने बताया कि पर्यावरण सुरक्षित है,तो
हमारा देश भी सुरक्षित है।भीषण गर्मी में पेयजल,दाना व पानी की व्यवस्था करना हम सभी का
फर्ज है।परिदें भी पर्यावरण को सुन्दर बनाने में सहयोग करते है।
  इस दौरान बच्चों ने भी खेत में वृक्ष की
टहनियों पर परिडें
बांधकर परिडों के लिए पानी से भरा।

आप भी घर बैैठे बना सकते है परिदें -
ज्यादातर घेरेलु उपयोग में लिए जानेवाले नये व पुराने डिब्बो,हाडी के बर्तन के अलावा अन्य वस्तु जिससे
परिंडे बनाये जा सकते है,उनसे परिंडे तैयार किये जा सकते है। इस समय आप
लोग लॉक डाउन में समय व्यतीत कर रहे हैं।ऐसे में वैशाख माह भी आने वाला
है।जिसमें के गर्मी का तापमान भी अधिक रहेगा।ऐसे में आप भी सकारात्मक पहल
करते हुए बेजुबांन परिदों के लिए परिदें बना सकते है।ताकि वो अपनी प्यास
बुझा सकें।
व्हाट्सएप ग्रुप व फेसबुक पर अनुठी मुहिम से काफी लोग जुड़ गए हैं और पिछले बारह दिनों से मुकबन्ध परिंदो के लिए परिंडे लगा रहे हैं।
सायला से सुरेश रोहिंवाड़ा की टीम द्वारा 15,जालाराम मांजू भाटीप ने 14, रेशम पालीवाल सायला ने 5,विनोद कुमार धवला ने 5 ,कल्पना पांडे,ओमप्रकाश पांडे,अर्पित पांडे आदि ने मिलकर लगभग साढ़े तीन सौ परिंडे लगाये है ।
और नया पुराने