पेयजल टंकी निर्माण करने के साथ सड़क और सामान्य शिक्षा विभाग का प्राथमिक विद्यालय खोलने की रखी मांग

सरतरा ग्राम पंचायत की मुलभुत सुविधा को लेकर रानी पुरोहित ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन 

रिपोर्ट,  सवांददाता हितेश रावल सिरोही सिटी

एक आईना भारत 

कालन्द्री- निकट के सरतरा ग्राम पंचायत आजादी के पश्चात भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं । सोमवार को समाजसेवीका
रानी एस पुरोहित वलदरा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन भेजकर बताया कि सरतरा ग्राम पंचायत के अन्तर्गत पांच गांव आते हैं और पांचो गांव वलदरा सरतरा सिलोईया मामावली व कुमा गांव में पेयजल की भारी किल्लत है तथा टंकी निर्माण की मांग पिछले कई वर्षो से जारी हैं लेकिन आजदिन तक इस दिशा में प्रयास नहीं हुए साथ ही मामावली गांव में पोमती माता मंदिर तक रपट बनाने व डोडूआ जाने वाले मार्ग पर डामरीकरण करने तथा गांव में बस सेवा शुरू करने की मांग की साथ ही सिलोईया गांव से वराल जाने वाले मार्ग को डामर सड़क में बदलने तथा वागा नाला एनीकट की मरम्मत करवाने की मांग रखी साथ ही सरतरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मेघवाल समाज व मामाजी मंदिर में सभा भवन बनाने व भुरीया बाबा मंदिर खेतरारी करीब दो किलोमीटर तक डामर सड़क बनाने साथ ही वलदरा गांव में सामान्य शिक्षा विभाग का प्राथमिक विद्यालय खोलने की मांग रखी तथा बताया कि वलदरा से प्रतिदिन करीब तीन सौ बच्चे पढ़ने अन्यत्र जा रहे हैं साथ ही संस्कृत शिक्षा विभाग का पुराना भवन मरम्मत के अभाव में दिनोंदिन जर्जर होता जा रहा है तथा ऐतिहासिक धरोहर की शीघ्र मरम्मत करवाने की मांग रखी साथ कुमा गांव जाने वाले करीब पांच किलोमीटर मार्ग जो जगह जगह क्षतिग्रस्त है जिससे ग्रामीणों को भारी मुसीबते झेलनी पड़ रहीं हैं उक्त मार्ग का डामरीकरण करवाने तथा वलदरा गांव से फलवदी तथा फाचरीया जाने वाले मार्ग पर रपट व डामर सड़क बनाने की मांग की साथ ही पांचो गांवो में किसान और काश्तकारों की स्थति में सुधार करने तथा जलस्तर बढ़ाने के लिए जगह जगह पानी को रोकने की योजना बनाई जाए ताकि गांव का पानी गांव में रहे तथा पेयजल संकट से लोगों को राहत मिल सके ।गौरतलब है कि श्रीमती रानी एस पुरोहित वलदरा जो सरतरा ग्राम पंचायत से सरपंच प्रत्याशी रहे चुकी है । तथा समाजसेवा व सामाजिक सरोकारों में अग्रणी हैं।
और नया पुराने