वलदरा ग्रामवासियों के लिए एक संदेश समाज सेविका रानी पुरोहित का
कोरोना से लड़ना है और मातृशक्ति को अब जगना है।
रिपोर्ट, सवांददाता हितेश रावल सिरोही सिटी
एक आईना भारत - वलदरा, आज विश्व कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहा है। अपने देश में लाॅक डाउन हैं सरकार व प्रशासन लगातार लोगों को घरों में ही रहने की अपील कर रहीं हैं । मेरे सभी माता बहिनो से मेरा हाथ जोड़कर निवेदन है की आप अपने अपने घर में,परिवार के सदस्यों को अनावश्यक घर से बाहर निकलने नहीं दे । क्योंकि यह कोरोना महामारी बहुत ही भयंकर हैं और बचाव ही उपचार हैं स्वंम जागरूक बने तथा और लोगों को जागरूक करे तथा एक जिम्मेदार माॅ,बहन,पत्नि,भाभी की भूमिका अदा करें । क्योंकि इस समय आपकी जागरूकता आपके परिवार के लिए परम आवश्यक है। साथ ही जो माता बहने घर में अनावश्यक राशन व खाध्य सामग्री एकत्रित कर जमा कर रही हैं उनसे भी निवेदन है कि आप ज़रूरत के हिसाब से ही घरेलू वस्तुओं का संग्रहण करे तथा अपने जरूरतमंद अन्य भाई बहन माता को राशन सामग्री समय पर मिल सकें ।साथ ही जहा तक सम्भव हो घर में इन दिनों सूखी सब्जी का ही प्रयोग और इस्तेमाल करे ताकि घर से बाहर ज्यादा नहीं निकलना पड़े। क्योंकि बार बार अनावश्यक घर से बाहर जाना मतलब महामारी को आमंत्रण देने जेसा हैं ।साथ ही सभी के घरों में बेसन,वडी, कड़ी,दाल,पापड़, सूखी मैथी, कचार, आचार, मिर्च आदी रहते हैं । कृप्या करके ज्यादा से ज्यादा इन सूखी सब्जीयो का प्रयोग करे ताकि घर से बाहर नहीं जाना पड़े। इसलिए घर पर रहे और स्वस्थ रहें।
रानी पुरोहित
समाजसेविका- वलदरा सिरोही
कोरोना से लड़ना है और मातृशक्ति को अब जगना है।
रिपोर्ट, सवांददाता हितेश रावल सिरोही सिटी
एक आईना भारत - वलदरा, आज विश्व कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहा है। अपने देश में लाॅक डाउन हैं सरकार व प्रशासन लगातार लोगों को घरों में ही रहने की अपील कर रहीं हैं । मेरे सभी माता बहिनो से मेरा हाथ जोड़कर निवेदन है की आप अपने अपने घर में,परिवार के सदस्यों को अनावश्यक घर से बाहर निकलने नहीं दे । क्योंकि यह कोरोना महामारी बहुत ही भयंकर हैं और बचाव ही उपचार हैं स्वंम जागरूक बने तथा और लोगों को जागरूक करे तथा एक जिम्मेदार माॅ,बहन,पत्नि,भाभी की भूमिका अदा करें । क्योंकि इस समय आपकी जागरूकता आपके परिवार के लिए परम आवश्यक है। साथ ही जो माता बहने घर में अनावश्यक राशन व खाध्य सामग्री एकत्रित कर जमा कर रही हैं उनसे भी निवेदन है कि आप ज़रूरत के हिसाब से ही घरेलू वस्तुओं का संग्रहण करे तथा अपने जरूरतमंद अन्य भाई बहन माता को राशन सामग्री समय पर मिल सकें ।साथ ही जहा तक सम्भव हो घर में इन दिनों सूखी सब्जी का ही प्रयोग और इस्तेमाल करे ताकि घर से बाहर ज्यादा नहीं निकलना पड़े। क्योंकि बार बार अनावश्यक घर से बाहर जाना मतलब महामारी को आमंत्रण देने जेसा हैं ।साथ ही सभी के घरों में बेसन,वडी, कड़ी,दाल,पापड़, सूखी मैथी, कचार, आचार, मिर्च आदी रहते हैं । कृप्या करके ज्यादा से ज्यादा इन सूखी सब्जीयो का प्रयोग करे ताकि घर से बाहर नहीं जाना पड़े। इसलिए घर पर रहे और स्वस्थ रहें।
रानी पुरोहित
समाजसेविका- वलदरा सिरोही