पीएम मोदी के आह्वान पर लोगों ने जलाए दियें

पीएम मोदी के आह्वान पर लोगों ने जलाए दियें 

एकता का परिचय देकर कोरोना से लड़ने का लिया संकल्प

रिपोर्ट, संवाददाता हितेश रावल सिरोही सिटी

एक आईना भारत - कालन्द्री- रविवार रात्री प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर रविवार रात्री 9बजे 9मिनट तक कालन्द्री कस्बे समेत आसपास के दर्जनो गावों के लोगों ने दिये टाॅर्च,मोमबत्ती की रोशनी करके कोरोना महामारी से एक होकर लड़ने का संकल्प लिया । लोगों ने अपने अपने घरों की खिड़की बालकनी व प्रवेशद्वार पर हाथ में दियें लेकर खड़े होकर एकता का परिचय देकर देश के लिए अपनी अमुल्य सेवा व योगदान दे रहे हैं चिकित्सक मेडिकल स्टाफ़, पुलिस प्रशासन,पत्रकारों, सफाई कर्मचारी समेत सभी आपातकाल में समर्पित भाव से सेवा देने वालों का आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया ।साथ ही कोरोना से मिलकर लड़ने का दृढ़ संकल्प लिया साथ ही माॅ भारती का स्मरण करते हुए गो कोरोना, गो कोरोना के नारे लगायें।
और नया पुराने