घाॅची समाज शिक्षा सेवा संस्थान सिरोही ने कोरोना राहत कोष में 3लाख 2हजार का चेक जिला कलेक्टर को सौंपा

घाॅची समाज शिक्षा सेवा संस्थान सिरोही ने कोरोना राहत कोष में 3लाख 2हजार का चेक जिला कलेक्टर को सौंपा

रिपोर्ट, संवाददाता हितेश रावल सिरोही सिटी 


एक आईना भारत - कालन्द्री- श्री घाॅची समाज शिक्षा सेवा संस्थान सिरोही, जावाल,रामसीन परगना की तरफ से सोमवार को सिरोही जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद को प्रधानमंत्री राहत कोष-19 में एक लाख 51हजार तथा मुख्यमंत्री राहत कोष कोरोना-19 में एक लाख 51हजार रूपये के साथ कुल तीन लाख दो हजार रूपये का दो चेक जिला कलेक्टर को सौंपे ।इस दौरान संस्थान अध्यक्ष भगाराम सवली,उपाध्यक्ष शीवलाल नून, हेमाराम पालडी,कोषाध्यक्ष दिनेश सिरोही, सचिव समरथाराम कालन्द्री, व सलाहकार जोगाराम मोहब्बत नगर, सौदाराम जावाल,रामलाल देलदर,मगनलाल सिरोही तथा पुर्व जिला प्रमुख अनाराम बोराणा आदी मौजूद रहें। यह जानकारी सुरेश जुगनू वलदरा ने दी।
और नया पुराने