पाड़ीव में गौमाता की सेवा को आगे आए भामाशाह


रिपोर्ट, संवाददाता हितेश रावलसिरोही सिटी

एक आईना भारत

सिरोही, जिले के निकटवर्ती पाड़ीव गांव में लॉक डाउन को लेकर गांव पाड़ीव में सैकड़ों गौमाता जो भुख से बेहाल थी। जिसको लेकर गांव के गौभक्त सुरेश पुरोहित ने व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से मुंबई,गुजरात में बैठे समाजसेवियों से संपर्क कर गौमाता के लिए 3 ट्रॉली सूखे चारे की व्यवस्था करवाई। और व्हाट्सएप के जरिये गॉव के कमलेश राणा ने तुंरत एक ट्रॉली सूखा चारा जग्धनी मंदिर के यहा सैकड़ो गाय खड़ी रहती हैं वहां पर उन्होंने चारा डालकर गौमाता के लिए वह आधार बने। उसी प्रकार मुंबई से भामाशाह-समाजसेवी के सहयोग से पाड़ीव में खुले में विचरण कर रहे गौवंश के लिए चारे की व्यवस्था की गई। जिसमें अजयराज पुरोहित(पोसिन्त्रा),पुखराज पुरोहित(जसवंतपुरा),जितेंद्र शाह,उत्तमचन्द बाफना, पृथ्वीराज जैन(मासमा-अध्यक्ष), दिनेश पुरोहित(नून), महेंद्र पुरोहित (सलतरा),जगदीश प्रजापत(पाड़ीव),कमलेश राणा(पाड़ीव)आदि ने गौमाता के लिए सहयोग राशी देकर पूण्य करने में अपनी भूमिका निभाई। गांव में झुंड में खड़ी गौमाता व उनके वंश भूखे नही रहे इसके लिए गाँव के गौभक्त हिमांशू अग्रवाल,हिम्मत पुरोहित,नीरू रावल,किशोर रावल,सोमाराम हीरागर,प्रकाश हीरागर,जगदीश कुम्हार, ओबाराम घांची ने भी गौमाता को चारा डालने में सहकार्य किया।
और नया पुराने

Column Right

Facebook