खुडाला के किसान धन्नाराम कांवा के दो बेटे व एक पौत्र बने कोरोना वॉरियर्स

खुडाला के किसान धन्नाराम कांवा के दो बेटे व एक पौत्र बने कोरोना वॉरियर्स

केरु/जोधपुर-मदनसिंह राजपुरोहित 


किसान धन्नाराम कांवा  खुडाला गांव के सुरता नगर के एक ही परिवार के तीन योद्धा कोरोना वॉरियर्स के रूप में अपनी ड्यूटी का निर्वहन रहे हैं धन्नाराम के दोनो बेटे शिक्षक हैं जो इस समय वेल्नेस सेंन्टर पर  ड्यूटी देकर देश के इस संकट में कोरोना संक्रमण  को हराने के लिये मैदान में ड़टे हैं l  शारीरिक शिक्षक देवाराम बिश्नोई वैलनेस सेंटर लूणावास चारणान में अपनी ड्यूटी दे रहे हैं  देवाराम ड्यूटी के  साथ स्कूल में पेड पौधो व  पक्षियो के परिन्डो में समय समय पर पानी देकर एक समाजिक सरोकार का भी काम कर  रहे हैं अध्यापक महिपाल बिश्नोई वैलनेस सेंटर खुडाला में अपनी ड्यूटी दे रहे हैं धन्नाराम  का पौत्र  व शिक्षक देवाराम विश्नोई का पुत्र रमेश विश्नोई राजस्थान पुलिस रोहिट थाना पाली में अपनी ड्यूटी के साथ ज़रूरतमंद परिवार की मदद कर रहा हैं रमेश ने  आमजन से  अपील कर कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें घरों में रहें, स्वस्थ रहें , अपने परिवार के साथ समय बिताने का वक्त है ,बड़े बुजुर्गों का ख्याल रखें अपने गांव ढाणी में किसी बाहरी व्यक्ति के आने पर तुरंत प्रशासन को सूचित करें, और इस महामारी से बचाने में हमारा सहयोग करें अपने घर को सुरक्षित रखें,  इस विकट परिस्थिति में हम भी आपकी सेवा में तत्पर है हमें गर्व है कि हम इस मुसीबत के समय में इस महामारी से आमजन को बचाने की पूरी कोशिश में लगातार ड्यूटी कर रहे हैं आप घर में रहें सुरक्षित रहें।
और नया पुराने

Column Right

Facebook