समय का किया सदुपयोग,बनाये परिंडे

मोहन आलवाड़ा, एक आईना भारत 



जालोर-सांचोर कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से पूरा विश्व झुझ रहा है,देश में लॉक डाउन के चलते लोग घर से बाहर नही निकल पा रहे,इसी बिच परिस्थित्तियो को समझते हुए लोग अपने खाली समय में कई कई तरीको से समय व्यतीत कर रहे है,बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती के उपलक्ष में रक्तकोष फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक भजनलाल लोल व् उनके सपरिवार ने घर के वेस्टीज डिब्बों व् मटकों से परिंडे बनाकर इंसानियत का मिसाल दी,लोल ने बताया की तेज गर्मी से अबोले पंछी अपनी प्यास बुझाने के लिए दूर दूर भटक पानी को तरसते है,गर मानव अपना फर्ज समझ ले तो इन पंछियो को बचाने के जतन कर सकता है,उन्होंने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर  परिंडे बनाये,रक्तकोष सदस्य मांगीलाल लोल,गोपाल खिलेरी,कमलेश लोल,हीरालाल लोल,सुमन लोल,अनुज्ञा लोल,निरमा बिश्नोई,हार्दिक लोल इन सभी ने अपने हिस्से का एक एक परिंडे लगाकर,नियमति पानी देने के संकल्प के साथ पंछियों को बचाने की जुगत की।
और नया पुराने