नावां सिटी संवाददाता कानाराम प्रजापती डाबसी , एक आईना भारत
नावां सिटी - के निकटवर्ती ग्राम पंचायत बरजन में आज संविधान निर्माता भारतरत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की 129 वीं की जयन्ती कोरोनो वायरस के तहत सरकार की गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए मनाई गई और जिसके बाद बेजुबान पक्षियों के लिए बाबा रामदेव मंदिर परिसर में परिंडे लगाए गए व उनके दाने पानी की भी व्यवस्था की गई इस मौके पर संस्था के सदस्य हेमराज वर्मा ने बताया कि सभी देशवासियों को लोकडाउन के नियमों का पालन और प्रशासन के आदेशों की पालना करनी चाहिए और प्ररशासन का सहयोग करना चाहिए देश के प्रत्येक नागरिक को जरुरतमंदों की हरसंभव मदद करनी चाहिए
इस मौके पर मीठा राम,दुर्गा लाल, आदि लोग उपस्थित रहे
नावां सिटी - के निकटवर्ती ग्राम पंचायत बरजन में आज संविधान निर्माता भारतरत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की 129 वीं की जयन्ती कोरोनो वायरस के तहत सरकार की गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए मनाई गई और जिसके बाद बेजुबान पक्षियों के लिए बाबा रामदेव मंदिर परिसर में परिंडे लगाए गए व उनके दाने पानी की भी व्यवस्था की गई इस मौके पर संस्था के सदस्य हेमराज वर्मा ने बताया कि सभी देशवासियों को लोकडाउन के नियमों का पालन और प्रशासन के आदेशों की पालना करनी चाहिए और प्ररशासन का सहयोग करना चाहिए देश के प्रत्येक नागरिक को जरुरतमंदों की हरसंभव मदद करनी चाहिए
इस मौके पर मीठा राम,दुर्गा लाल, आदि लोग उपस्थित रहे
Tags
agawari
ahore
corona
Covid_19
ek aaina bharat
fulera
Jaipur
Jaipur News
jalore
Jodhpur
keru
mirror india news
pali
Rajasthan
Rajasthan News
sayla
sirohi
sojat