कहीं भारी न पड़ जाए डिस्कॉम की लापरवाही

एक आईना भारत

 संवाददाता भरत सिंह राजपुरोहित  अगवरी

  अगवरी कस्बे में ग्राम पंचायत के पास विद्युत डिस्कॉम और ग्राम पंचायत की लापरवाही कभी भी आमजन पर भारी पड़ सकती है यहां पर स्थित विद्युत डिस्कॉम का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है  और उसके आसपास में बबूल  इतने बड़े हो गए हैं ट्रांसफार्म दिख भी नहीं रहा है जिसे कभी भी बहुत बड़ी घटना होने की संभावना रहती है लेकिन ना तो इस और ग्राम पंचायत ध्यान दे रही है   और ना विद्युत विभाग ध्यान दे रहा है इसके अलावा इसके पास में से नाली भी निकलती  है   और इसके अलावा गांव में  आम पेचके के सामने ट्रांसफार्मर लगा हुआ है वह भी चारों ओर से बबूल से घिरा हुआ है जो भी किसी बड़ी घटना को न्योता दे रहा है इसके अलावा मुख्य बस स्टैंड के सामने विद्युत ट्रांसफार्मर लगा हुआ है वह भी चारों ओर से बबूल से   अटा हुआ है   और कुम्हारों  के गली की में भी विद्युत खंबा है जो नीचे से पूरा जंजर हो गया है समय रहते प्रशासन द्वारा ट्रांसफॉर्म के आसपास में  उगे हुए   बबूल को  नहीं कटवाया गया तो किसी बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता  और पशु भी उनके चपेट में आ सकते हैं लेकिन इसके बावजूद भी प्रशासन द्वारा इसे गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है
और नया पुराने