एक आईना भारत- आहोर ।
जालोर जिले की तहसील आहोर में वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर के गांव में हाइपो क्लोराइड का छिड़काव कर ग्राम पंचायत को सेनेटराइजर किया गया। एसडीएम प्रशांत शर्मा एवम सरपंच सुजाराम प्रजापत के निर्देशन में पंचायत में स्थित स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्र, उपस्वास्थ्य केंद्र, उचित मूल्य की दुकान, आम चोहटे, मंदिर, गली मोहल्ले एवम निवास कर रहे लोगो के घरों के आस पास सहित सार्वजनिक स्थलों पर सेनिटाइजर का छिड़काव किया गया। ग्राम पंचायत स्थित मंदिर विद्यालय स्थल बस स्टैंड एवं सार्वजनिक स्थानों पर सरपंच सूजाराम प्रजापत एसडीएम प्रशांत शर्मा एवं वहां उपस्थित युवाओं द्वारा सभी गली मोहल्लों में हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया गया एवं नाको
डा वीडियो द्वारा गली मोहल्लों में ड्रोन द्वारा वीडियो बनाकर ग्राम पंचायत की स्थिति का जायजा लिया गया इस मौके पर पुलिस प्रशासन, बीडीओ सांवलाराम चौधरी, नाकोड़ा स्टूडियो गजेंद्र गहलोत, राजू सुथार, यशवंत रावल, कैलाश माली, ललित गहलोत, के साथ युवा उपस्थित रहे सुजाराम प्रजापत द्वारा जनता एवं लोगों से आग्रह किया गया कि वह उपयोग में लिए गए मास्क ग्लब्ज रुमाल इत्यादि वस्तुओं को प्रतिदिन उपयोग के पश्चात जलाकर नष्ट कर दें क्योंकि इधर-उधर फेंकने से अगर वह जानवरों में फैल गया तो महामारी से बचाव असंभव हो जाएगा । सरपंच द्वारा लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई एवं आसपास सफाई रखने की अपील की । उन्होंने बताया कि यह छिड़काव आहोर ग्राम पंचायत में सभी के घरों के आस पास किया जाएगा।
जालोर जिले की तहसील आहोर में वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर के गांव में हाइपो क्लोराइड का छिड़काव कर ग्राम पंचायत को सेनेटराइजर किया गया। एसडीएम प्रशांत शर्मा एवम सरपंच सुजाराम प्रजापत के निर्देशन में पंचायत में स्थित स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्र, उपस्वास्थ्य केंद्र, उचित मूल्य की दुकान, आम चोहटे, मंदिर, गली मोहल्ले एवम निवास कर रहे लोगो के घरों के आस पास सहित सार्वजनिक स्थलों पर सेनिटाइजर का छिड़काव किया गया। ग्राम पंचायत स्थित मंदिर विद्यालय स्थल बस स्टैंड एवं सार्वजनिक स्थानों पर सरपंच सूजाराम प्रजापत एसडीएम प्रशांत शर्मा एवं वहां उपस्थित युवाओं द्वारा सभी गली मोहल्लों में हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया गया एवं नाको
डा वीडियो द्वारा गली मोहल्लों में ड्रोन द्वारा वीडियो बनाकर ग्राम पंचायत की स्थिति का जायजा लिया गया इस मौके पर पुलिस प्रशासन, बीडीओ सांवलाराम चौधरी, नाकोड़ा स्टूडियो गजेंद्र गहलोत, राजू सुथार, यशवंत रावल, कैलाश माली, ललित गहलोत, के साथ युवा उपस्थित रहे सुजाराम प्रजापत द्वारा जनता एवं लोगों से आग्रह किया गया कि वह उपयोग में लिए गए मास्क ग्लब्ज रुमाल इत्यादि वस्तुओं को प्रतिदिन उपयोग के पश्चात जलाकर नष्ट कर दें क्योंकि इधर-उधर फेंकने से अगर वह जानवरों में फैल गया तो महामारी से बचाव असंभव हो जाएगा । सरपंच द्वारा लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई एवं आसपास सफाई रखने की अपील की । उन्होंने बताया कि यह छिड़काव आहोर ग्राम पंचायत में सभी के घरों के आस पास किया जाएगा।
Tags
ahor
bhilwara
corona
Covid_19
ek aaina bharat
Jaipur
Jaipur News
jalore
jayal
Jodhpur
keru
mirror india news
nagour
nava
pali
Rajasthan
Rajasthan News
rajsamand
sirohi