कोराना जैसी महामारी से प्रताड़ित आमजन के साथ पशु-पक्षी भी परेशान है इनके दाना-पानी के लिए भाजयुमो ने चलाया अभियान
मोहन आलवाड़ा, एक आईना भारत
सायला- भाजयुमो मंडल सायला ने जिला अध्यक्ष हींगलाज चारण के आदेशानुसार मंडल अध्यक्ष हाजाराम देवासी महामंत्री दुदाराम चौधरी सुरेश वेष्णव के नेत्रत्व में क्षेत्रभर में कार्यक्रम चलाया जा रहा है कार्यक्रम प्रभारी दुदाराम चौधरी ने बताया की कार्यक्रम का शुभारंभ हरमू गांव के गौगाजी मंदिर में पक्षियो के दाना-पानी के परीण्डे लगवाकर कीया गया।कार्यक्रम का उद्देश्य कोरोना जेसी महामारी व तेज गर्मी के दिनो में मुक प्राणी के दाना-पानी का संकट न हौ इसलिए भाजयुमो मंडल सायला में कार्यक्रम चलाया जा रहा हैं
दूसरे दिन पौषाणा सियावट सांगाणा आदि गांवौ में चलाया।
प्रभारी चौधरी ने बताया की कार्यक्रम के तीसरे दिन लुम्बा की ढाणी,सिराणा,डाबली,सांगाणा,देता कल्ला ,हरमू आदि गांवो में 31परीण्डे बाधे व उनमें दाना-पानी की व्यवस्था की।
कार्यक्रम के तहत हाजाराम देवासी ने बताया की जिस तरह मनुष्य कौ शुद्ध पानी व हवा की जरुरत होती है वेसे ही पक्षियों कौ भी होती है परन्तु मनुष्य के लौभ लालच के कारण आज सेकडो़ जिव-जन्तुऔ की प्रजातियाँ समाप्त हौ गई है लगातार हौ रही वृक्षो की कटाई के कारण जिव-जन्तुऔ के आवास नष्ट हौ रहे है जिससे वे इधर उधर भटक कर उनके प्राण त्याग देते हैं ।
इनके हेतु हम सभी मिलकर प्रयास न करे तौ कई प्राणीया विलुप्त हौ जाएगी।
इसलिए हमें बारिश के दिनो में पेड़ लगाने चाहिए
हमें पक्षियों के बचाने हेतु प्रयाच करने चाहिए अन्था पृथ्वी पर बडा़ संकट आ जाएगा।
लगातार तिन दिनौ से चलाए जा रहे कार्यक्रम के तहत कुल 138 परीण्डे लगवाए गए व आगामी दिनो में और भी सेकडो़ परीण्डे लगाने का लक्षय है
इस पुण्य के कार्यक्रम में आम जन कौ जुड़कर कार्यक्रम कौ सफल बनाने की अपील की।
कार्यक्रम के तहत आज रूपाराम सांगाणा गगन चौधरी परचुणाराम लुम्बा की ढाणी विकास आकवा मेघाराम आदि कई जनौ ने अपने घर के आस पास व सार्वजनिक स्थानौ पर परिण्डे लगवाए गए।
मोहन आलवाड़ा, एक आईना भारत
सायला- भाजयुमो मंडल सायला ने जिला अध्यक्ष हींगलाज चारण के आदेशानुसार मंडल अध्यक्ष हाजाराम देवासी महामंत्री दुदाराम चौधरी सुरेश वेष्णव के नेत्रत्व में क्षेत्रभर में कार्यक्रम चलाया जा रहा है कार्यक्रम प्रभारी दुदाराम चौधरी ने बताया की कार्यक्रम का शुभारंभ हरमू गांव के गौगाजी मंदिर में पक्षियो के दाना-पानी के परीण्डे लगवाकर कीया गया।कार्यक्रम का उद्देश्य कोरोना जेसी महामारी व तेज गर्मी के दिनो में मुक प्राणी के दाना-पानी का संकट न हौ इसलिए भाजयुमो मंडल सायला में कार्यक्रम चलाया जा रहा हैं
दूसरे दिन पौषाणा सियावट सांगाणा आदि गांवौ में चलाया।
प्रभारी चौधरी ने बताया की कार्यक्रम के तीसरे दिन लुम्बा की ढाणी,सिराणा,डाबली,सांगाणा,देता कल्ला ,हरमू आदि गांवो में 31परीण्डे बाधे व उनमें दाना-पानी की व्यवस्था की।
कार्यक्रम के तहत हाजाराम देवासी ने बताया की जिस तरह मनुष्य कौ शुद्ध पानी व हवा की जरुरत होती है वेसे ही पक्षियों कौ भी होती है परन्तु मनुष्य के लौभ लालच के कारण आज सेकडो़ जिव-जन्तुऔ की प्रजातियाँ समाप्त हौ गई है लगातार हौ रही वृक्षो की कटाई के कारण जिव-जन्तुऔ के आवास नष्ट हौ रहे है जिससे वे इधर उधर भटक कर उनके प्राण त्याग देते हैं ।
इनके हेतु हम सभी मिलकर प्रयास न करे तौ कई प्राणीया विलुप्त हौ जाएगी।
इसलिए हमें बारिश के दिनो में पेड़ लगाने चाहिए
हमें पक्षियों के बचाने हेतु प्रयाच करने चाहिए अन्था पृथ्वी पर बडा़ संकट आ जाएगा।
लगातार तिन दिनौ से चलाए जा रहे कार्यक्रम के तहत कुल 138 परीण्डे लगवाए गए व आगामी दिनो में और भी सेकडो़ परीण्डे लगाने का लक्षय है
इस पुण्य के कार्यक्रम में आम जन कौ जुड़कर कार्यक्रम कौ सफल बनाने की अपील की।
कार्यक्रम के तहत आज रूपाराम सांगाणा गगन चौधरी परचुणाराम लुम्बा की ढाणी विकास आकवा मेघाराम आदि कई जनौ ने अपने घर के आस पास व सार्वजनिक स्थानौ पर परिण्डे लगवाए गए।
Tags
ahor
bhilwara
corona
Covid_19
ek aaina bharat
Jaipur
Jaipur News
jalore
jayal
Jodhpur
keru
mirror india news
nagour
nava
pali
Rajasthan
Rajasthan News
rajsamand
sirohi