पाचोटा मे किया सोडियम हाइपो क्लोराइड का छिड़काव

रिर्पाट : देवाराम मेघवाल चूण्डा, एक आईना भारत


पांचोटा : चान्दराई

आहोर क्षेत्र के पाचोटा गांव में कोरोना वायरस महामारी को लेकर पंचायत  द्वारा सोडियम हाइपो क्लोराइड का छिड़काव किया गया। जिसमे गांव के सार्वजनिक स्थल व हॉस्पिटल ,पंचायत भवन ,स्कूल भवन एवं गांव की गलियों में हाइपो क्लोराइड का छिड़काव किया गया। वही लोगो को कोरोना महामारी को लेकर लॉक डाउन की पालना करने की अपील भी की गई। इस मौके पर

सरपंच किरणा राणी मीणा उप सरपंच रूपाराम मीणा व ग्राम विकास अधिकारी सुमन मीणा
समस्त वार्ड पंच और अध्यापक वक्तदान समाज सेवी मदन सेनी तगाराम मीणा अध्यापक सहित
 गणमान्य लोग मौजूद रहे।
और नया पुराने