भारतीय जनता पार्टी S C मोर्चा ने आंनलाइन काँल सेटर के द्वारा बैठक ली

 एक आईना भारत
रिर्पाट : देवाराम मेघवाल चूण्डा

किशनगढ़ : भाद्राजून


 भारतीय जनता पार्टी S C मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी की  फोन ऑनलाइन कॉल सेंटर के द्वारा बैठक ली गई बैठक में मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री अर्जुन लाल मेघवाल व  अध्यक्षता  ओपीजी महिंद्रा प्रदेशाध्यक्ष एससी मोर्चा एवं सभी पदाधिकारी प्रदेश कार्यकारिणी के आमंत्रित सदस्य मंडल अध्यक्ष जिला अध्यक्ष ऑनलाइन बैठक में 550 पदाधिकारी कार्यकर्ता ने भाग लिया।  सभी ने  कोरोना संक्रमण बीमारी के बारे में विचार रखे और  सुझाव भी दिए एवं समस्या भी बताई गई  । जितेंद्र कुमार सरगरा पूर्व सरपंच  प्रदेश आमंत्रित सदस्य ने   राजस्थान के जितने भी मजदूर एवं सभी जो प्रवासी है उनको घर बुलाने की बात रखी उनकी समस्या का समाधान रखने की बात की इस समस्या का समाधान के लिए मेघवाल ने आश्वासन दिया।और कहा की प्रधानमंत्री उजाला गैस योजना का सभी को लाभ दिलावे व जिस गरीब परिवार को किसी प्रकार का गेहूं नही मिल रहा है उसको आधार कार्ड पर पांच किलो देने की बात कही
और नया पुराने

Column Right

Facebook