मुकेश देवासी बने जिलाध्यक्ष



एक आईना भारत

संवाददाता हितेश रावल सिरोही सिटी

सिरोही । रक्तकोष फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामगोपाल बिश्नोई तथा राष्ट्रीय महासचिव ताराचंद की अनुशंसा पर (आईएएसडॉ.जितेंद्र कुमार सोनी(संस्थापक)
रक्तकोष शाखा जिला सिरोही के
जिलाध्यक्ष पद पर मुकेश देवासी को नियुक्त किया गया। इसी प्रकार जिला संयोजक पद पर जितेंद्र परिहार तथा
जिला सचिव के पद पर भूपेन्द्र बिश्नोई को नियुक्त किया गया है। सभी ने अपने पद का निस्वार्थ भाव से इस नेक कार्य मे भूमिका अदा करने का संकल्प  लिया है। साथ ही हर सम्भव तरीके से रक्तदान के प्रति जनजागरूकता लाने का संकल्प लिया ।
जैसा कि विदित है कि आईएएस डॉ .जितेंद्र कुमार सोनी द्वारा स्थापित रक्तकोष फाउंडेशन राष्ट्रीय स्तर पर पूरे देश मे रक्तदान के इस नेक कार्य मे अपना अहम योगदान अदा करे
जरूरत मन्दो को अतिशीघ्र रक्त उपलब्ध करवाकर उनके लिए एक उम्मीद की किरण के रूप में अपनी भागीदारी निभा रहा है।
और नया पुराने