मंडी में सोशल डिस्टेन्स से होता है फल सब्जी का व्यापार । ताकि सभी सुरक्षित रहे ( प्रशासन एवं मंडी व्यापारियों की अच्छी पहल )

खबर का असर 

किसानों को मंडी के अंदर नही बिठाए जाने से किसान नाराज 

एक आईना भारत / प्रवीण कुमार प्रजापत / आहोर 




आज सब्जी मंडी में कदम कदम पर जागरूकता देखने को मिली । लोकडाउन के दौरान हो रही सब्जी मंडी में  भीड़ को काबू करने के लिए उठाए कदम । प्रवेश द्वार पर ही प्रत्येक आने वाले ग्राहक को सेनेटाइज किया जा रहा है वही पर रजिस्ट्रेशन कर कार्ड बनाकर दे रहे है कार्ड धारक को ही प्रवेश दिया जाएगा बिना कार्ड धारक को प्रवेश निषेध रहेगा  जगह जगह हर दुकान पर सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए गोल घेरे में लोग खड़े रहकर सब्जी खरीदते नजर आए  सेनेटाइजर से हाथों को साफ करवाया जा रहा है  बाहर जाने के लिए दूसरे गेट पर सुरक्षा गार्ड भगाराम प्रजापत तैनात है अनावश्यक भीड़ ना हो इसलिए जो किसान सब्जी लेके मंडी आते है उनको बाहर बिठाने से किसान नाराज होकर उपखड़ अधिकारी प्रशांत शर्मा समक्ष शिकायत लेकर पहुचे तो शर्मा ने सब्जी मंडी में पहुँच कर मंडी के नियमो का पालन करते हुए किसानों का साथ दे एवं  दुकानदारों को निर्देशित किया   वही कृषि उपज मंडी समिति जालोर के  सचिव डॉ.कमल किशोर सोनी ने सब्जी मंडी के दुकानदार एवं किसानों से मीटिंग करके काश्तकार एवं मंडी दुकानदारो  के बीच सामंजस्य करके सरकार के आदेशों का पालन करते हुए  सोसल डिस्टेन्स के साथ सब्जियों क्रय विक्रय चालू  करे  । किसान  प्रतिनिधि भी सदस्य के रूप में शामिल रहेंगे । दुकानदारों को हिदायत दी कि किसान की उत्पादित फसल अगर उपलब्ध हो तो व्यापारी  अन्य मंडियों से उस फसल को नही लायेगा। अगर किसान माल नही लायेगा तो किसान एक दिन पूर्व इसकी सूचना व्यापारी को देगा  किसानों को फसल लाये उन फसल का पक्का बिल देवे एवं मंडी में आने वाले लोगो व गाड़ियों को सेनेटाइज किया जाए । व्यापारी एवं किसानों ने इस बात पर अमल करते हुए मंडी का संचालन यथावत रखने का निर्णय लिया ।
और नया पुराने

Column Right

Facebook