पूर्व जिला प्रमुख ने ग्रामीणों को किया आश्वस्त, जल्द प्रवासियों को लाया जाएगा घर


- अशोक गहलोत सरकार प्रवासियों को लेकर है गम्भीर

एक आईना भारत 

मोहन आलवाड़ा

सायला। पूर्व जिला प्रमुख मंजू मेघवाल ने गुरुवार को जालौर विधानसभा क्षेत्र के भुण्डवा, दुदवा, आलवाड़ा, खेतलावास, नाहरवाड़ा, सुराणा, दादाल, तिलोड़ा हरमू आदि गांवों में पहुंचकर आमजन की समस्याओं को जाना। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि राज्य की अशोक गहलोत सरकार प्रवासियों को लेकर गंभीर है। प्रवासियों को घर लाने की प्रशासन के स्तर पर प्रक्रिया अपनाई जा रही है। साथ ही उनके स्तर पर भी पूरी कोशिश की जा रही है कि प्रवासियों को जल्द से जल्द अपने घर लाया जाए। साथ ही जिले की कोरोना से सुरक्षा रखना भी बहुत जरूरी है। होम क्वारेंटाईन होने वाले लोग कानून का पालन करें और घर से बाहर नही निकले। सरकारी कर्मचारी नजर रखे हुए है, लेकिन गांव के मौजिज लोग भी सतर्क रहें। उन्होंने कहा कि गांवों के सरपंचों और वार्ड पंचों एवं गणमान्य नागरिकों से गांव की कोरोना वायरस को लेकर जमीनी हकीकत को जानकर गांव की सरकार के प्रयास की सराहना की। इस दौरान राज्य सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करते हुए आमजन से कोरोना महामारी को लेकर जागरूक रहने, सोशल डिस्टेंस और लॉक डाउन का पालन करने का भी आह्वान किया। इस दौरान उन्होंने गांवों में कोरोना संकट को लेकर की जा रही सरकारी सुविधाओं को देखा और लोगों से सीधी बातचीत भी की। मेघवाल ने कहा कि जागरूक रहना बहुत जरूरी है ,क्योंकि थोड़ी सी लापरवाही जोखिम भरी हो सकती है।
 इस दौरान ग्राम पंचायत स्तर पर सरपंच, जनप्रतिनिधियों व भामाशाहों द्वारा किए जा रहे राशन वितरण कार्यक्रम की भी तारीफ की। मेघवाल ने कहा कि गांव की सरकार ने इस संकट की घड़ी में बहुत ही सराहनीय काम किया है। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनके अपने परिवार के सदस्य जो देशावर में रह रहे है उनको घर लाने के लिए सरकार पूरी तरह से लगी हुई है। अब अति शीघ्र ही प्रवासी अपने अपने घर पहुंचेगे। उन्होंने जालौर विधानसभा क्षेत्र के सभी सरपंच और वार्ड पंचों का आभार प्रकट किया। साथ ही लॉक डाउन का ईमानदारी पूर्वक पालन करने वाली जालोर विधानसभा की जनता का भी आभार और अभिनंदन प्रकट किया। इस दौरान उन्होंने बुजुर्गों और बच्चों का विशेष ख्याल रखने की बात कही। इस दौरान गाँवो के सरपंच एवं प्रबुद्धजन नागरिक मौजूद रहे।
और नया पुराने