आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र। प्रवासियों को निजी वाहनों से आने की अनुमति दे सरकार।

 एक आईना भारत

भरतसिंह राजपुरोहित अगवरी

आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र में लिखा कि वर्तमान में कोरोना महामारी से पुरी दुनिया परेशान है , कोरोना महामारी के कारण भारत में लॉकडाउन लागु किया है । लॉकडाउन के कारण भारत के कई हिस्सों में प्रवासी मजदूर फंसे हुए है , उनके लिए गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को उन्हे लाने हेतु आदेश दे दिए है । वहां पर इन प्रवासियों को दुःखी देखकर कई भामाशाह आगे आकर इन प्रवासियों के लिए बसों की सुविधा करने हेतु तैयार है , कई प्रवासी ऐसे है जो निजी वाहनों या किराये की गाडी लेकर आना चाहते है लेकिन उनको आने की अनुमति नहीं मिल रही है । अगर आप उन्हें राजस्थान आने की अनुमति प्रदान करे तो ये लोग अपने वाहनों से राजस्थान आ सकते है । अतःआप इन प्रवासी बंधुओं को राजस्थान आने हेतु संबंधित सभी राज्यों से अनुमति प्रदान करावें। जिससे इन प्रवासियों को इस परेशानी से राहत मिल सके।
और नया पुराने