सोजत से प्रवासियों को लेकर पांच रोडवेज बसे हुई रवाना

एक आईना भारत
 सोजत कुलदीप सिंह रुपावास


रा उ मा वी   सोजत नगर में तहसीलदार सोजत वीरेंद्र सिंह भाटी व नायब तहसीलदार सोजत भागीरथ चौधरी के नेतृत्व में सोशल डिस्टेंस के साथ रोडवेज की पांच बसों में मध्यप्रदेश के प्रवासियों व श्रमिकों को आवश्यक चिकित्सा जांच कर भिंड,शिवपुर ,झालावाड़,और मनोहरपुर,निंबाहेड़ा हेतु रवाना किया जा रहा है इस बाबत चिकित्सा दल,प्रशासनिक व राजस्व विभाग के अधिकारी कार्मिक मौजूद रहे
और नया पुराने