युवाओं ने पौधों को पानी पिलाकर लगाये परिण्डे।

 एक आईना भारत

सवांददाता रमेश जाजड़ा नागौर

जायल:समीपवर्ती ग्राम झाड़ेली में युवाओं द्वारा लोकडाउन का सदुपयोग कर पौधों को पानी पिलाया ओर बेजुबान पक्षियों के लिये परिण्डे लगाये।जायल युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र पोटलिया ने बताया कि गाव में गोशाला, मन्दिर परिसर आदि स्थानों पर पोधो को पानी पिलाकर परिण्डे लगाएं गये। इस अवसर पर साथ में सुरेश पोटलियाँ मनीष श्रीराम प्रेम दास पवन शर्मा आदि मोजुद रहे।
और नया पुराने