भामाशाहो ने पीएम केयर्स में की राशि दान

एक आईना भारत
प्रवीण कुमार
आहोर
भामाशाहो ने पीएम केयर्स में की राशि दान 


कोरोना महामारी से लड़ने के लिए भामाशाहो ने आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित की प्रेरणा से उपखंड अधिकारी प्रशांत शर्मा को कुल  इक्कीस हजार एक सौ रुपये की राशि सुपर्द की, जिसमे भामाशाह जेताराम देवासी पुत्र मोतीराम देवासी निवासी रोडला ने 11000 रुपये व लाखाराम देवासी सरपंच प्रतिनिधि पुत्र वगताराम देवासी निवासी भूति ने 5100 रुपये  एवं शैतानसिंह पुत्र जोरसिंह निवासी आकोरापादर ने 5000 रुपये प्रधानमंत्री आपदा राहत कोष में उपखंड अधिकारी प्रशांत शर्मा को तीनों चेक सुपर्द कर राशि जमा करवाई, इस दौरान सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए  भाजपा चांदराई मंडल अध्यक्ष मांगीलाल राव,हरजीराम देवासी रोडला, भंवरपूरी,मांगीलाल देवासी आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
और नया पुराने