कोरना योद्धा के रूप में निभा रहे हैं अपनी ड्यूटी

आईना भारत
नागौर
कोरना योद्धा के रूप में  निभा रहे हैं अपनी ड्यूटी

नागौर के छीला गांव  मे गणेश सिंह चारण जो कि शारीरिक शिक्षक है ।और क्वॉरेंटाइन सेंटर के प्रभारी भी है वअपनी ड्यूटी कोरोना योद्धा के रूप में 24 घंटे निभा रहे हैं ।और वैसे यह नोखा  बीकानेर के रहने वाले हैं ।अभी यह पूरी तरह ड्यूटी छीला के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में निभा रहे हैं ।आज के दिन आठ व्यक्ति जिला चूरू से आए हैं। जिनमें दो महिलाएं दो पुरुष, दो बच्चे हैं और दो पुरुष कानपुर यूपी से आए हैं ।जिनका मेडिकल चेकअप पीपासर पीएचसी पर करवाया गया और इनको  सभी को होम आइसोलेट किया गया है। और चारण लोगों को घरों में रहने की हिदायत दे रहे हैं हाथ बार-बार साबुन से धोएं और घर से बाहर निकलते समय मासक लगाकर निकले और जरूरी काम हो तभी घर से बाहर निकले।
और नया पुराने