जिला कांग्रेस महासचिव परिहार ने पक्षियो के लिए लगाए परिंडे

एक आइना भारत/रानी
संवाददाता
जिला कांग्रेस महासचिव परिहार ने पक्षियो के लिए लगाए परिंडे

रानी:पाली जिला कांग्रेस कमेटी की महासचिव व नेता प्रतिपक्ष रानी रेखा परिहार की ओर से गर्मी को देखते हुये पक्षियों के पेयजल की सुविधा के लिए परिंडे लगाए गए ।लॉकडाऊन के चलते महासचिव परिहार ने अपने निवास सहित आसपास पक्षियों के पानी के परिंडे लगाए ।रेखा परिहार ने बताया कि पाली जिला कांग्रेस अध्यक्ष चुन्निलाल जी चाड्वास के निर्देशानुसार सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओ की ओर से परिंडे लगाने का काम किया जा रहा है।
उन्होने कहा कि गर्मी मे मनुष्य तो अपने भोजन व पानी का प्रबंध कर लेता है ,लेकिन बेजुबां पशु-पक्षियों का ध्यान भी मनुष्य को ही रखना होगा।उन्होने आमजन से भी पशु पक्षियों की सहायतार्थ मानवता को ध्यान मे रखते हुये सेवा कार्य करने का आहवान किया।
और नया पुराने