एक आईना भारत
सोजत
लॉक डाउन में जरूरतमंद लोगों तक भोजन किट और खाद्य सामग्री पहुंचाई जा रही हैं और तपती धूप की वजह से पक्षियों, बेजुबान जानवरों,और जरूरतमंद लोगों की निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहे हैं केशव मित्रमंडल जैतारण समस्त स्वयंसेवक ने मिलकर अपने स्तर पर कोरोना वायरस के चलते 1500 से ज्यादा भोजन किट बनाकर और 500 खाद्य सामग्री के पैकेट जरूरतमंद लोगों को वितरण किए जा चुके हैं और जगह-जगह कच्ची बस्तियों में सैनिटाइजर का छिड़काव किया और पानी के 51 परिंडे लगाए गए जिनमे रमेश सोनी,राजकुमार टाक, दिनेश तिवाड़ी, ऋषभ एम जोशी, कमलेश सोनी, श्याम, नीतेश, संदेश, शेखर शामिल रहे और लोगों के लिए एक मुहिम पेश की अगर सब मिलजुल कर कोई भी काम करने का बीड़ा उठा ले तो उसे करने में कामयाब हो जाते हैं और ऐसे सामाजिक कार्यों से आपका प्राणी मात्र के भले के लिए किया गया सेवा कार्य अन्य लोगो के लिए सदैव प्रेणादायक रहता है ईश्वर आप
सबकी रक्षा करे।
सोजत
![]() |
केशव शाखा मित्र मंडल द्वारा जरूरतमंदों तक पहुंचाए जा रही है राहत सामग्री |
लॉक डाउन में जरूरतमंद लोगों तक भोजन किट और खाद्य सामग्री पहुंचाई जा रही हैं और तपती धूप की वजह से पक्षियों, बेजुबान जानवरों,और जरूरतमंद लोगों की निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहे हैं केशव मित्रमंडल जैतारण समस्त स्वयंसेवक ने मिलकर अपने स्तर पर कोरोना वायरस के चलते 1500 से ज्यादा भोजन किट बनाकर और 500 खाद्य सामग्री के पैकेट जरूरतमंद लोगों को वितरण किए जा चुके हैं और जगह-जगह कच्ची बस्तियों में सैनिटाइजर का छिड़काव किया और पानी के 51 परिंडे लगाए गए जिनमे रमेश सोनी,राजकुमार टाक, दिनेश तिवाड़ी, ऋषभ एम जोशी, कमलेश सोनी, श्याम, नीतेश, संदेश, शेखर शामिल रहे और लोगों के लिए एक मुहिम पेश की अगर सब मिलजुल कर कोई भी काम करने का बीड़ा उठा ले तो उसे करने में कामयाब हो जाते हैं और ऐसे सामाजिक कार्यों से आपका प्राणी मात्र के भले के लिए किया गया सेवा कार्य अन्य लोगो के लिए सदैव प्रेणादायक रहता है ईश्वर आप
सबकी रक्षा करे।
Tags
कुलदीप सिंह रुपावास
corona
Covid_19
ekaainabharat
Jodhpur
jodhpurnews
Rajasthan
Rajasthan News
sojat