चाकसू नेशनल हाईवे 12 पर मिला युवक का शव क्षेत्र में फैली सनसनी



एक आईना भारत/अशोक प्रजापत


चाकसू/अशोक प्रजापत-   चाकसू उपखंड क्षेत्र के सिरूंजिरा के पास स्टेट हाईवे 12 लक्ष्मीपुरा पुलिया के पास गुरूवार सुबह एक बन्द ढाबे में एक व्यक्ति मृतक स्थिति में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बताया कि मृतक हनुमान सहाय शर्मा पुत्र श्योजीराम शर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी सुखपुरिया सांगानेर थाना क्षेत्र प्रताप नगर का रहने वाला था। वह बुधवार को घर से आॅफिस जेनपैक्ट मालवीय नगर के लिए निकला। दोपहर जरूरी काम के लिए घर वाले मृतक को बार-बार कॉल करके सम्पर्क करने की कोशिश करने पर कोई जानकारी नहीं मिलने पर परिवार वाले ने चारों तरफ ढूंढने की कोशिश व रिश्तेदारों को फ़ोन करने पर भी जानकारी नहीं मिली। परिजनों ने देर रात प्रताप नगर थाना क्षेत्र में लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस व परिवार वाले देर रात ढूंढते रहे। गुरुवार सुबह टोंक रोड पर ढुढने निकलने पर नेशनल हाईवे 12 पर एक शव की खबर सुनते ही घर वाले मौके पर पहुंचकर देखा कि हनुमान सहाय मोटरसाइकिल से बंधा देखकर शव को मोटरसाइकिल से खोलते ही मौके पर पुलिस पहूंचते ही शव को अपने कब्जे में किया। पुलिस ने बताया कि मृतक के शरीर पर किसी प्रकार की कोई चोट -घाव नहीं है लेकिन परिजन व रिस्तेदारो शव नहीं उठाने दिए उन्होंने जनप्रतिनिधियों से न्याय की मांग करते हुए मृतक के आरोपी को जल्द ही पकड़े जाने को लेकर परिवार वालों ने पुलिस के प्रति रोष प्रकट किया। वहीं मौके पर सुचना मिलते ही चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी, सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी और उपखंण्ड अधिकारी ओमप्रकाश साहरण, एडीसीपी अवनीश शर्मा, चाकसू एसीपी के के अवस्थी व जनप्रतिनिधियों व आला अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी मौके पहुंचकर परिवार वाले व रिश्तेदारो से समझाइश के बाद शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा गया। अधिकारियों ने बताया कि जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ने के साथ सरकार की तरफ से उचित मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया।
और नया पुराने

Column Right

Facebook