अब तक लिये 9761 सेम्पल में से 6365 नेगेटिव, 154 पॉजिटिव एवं 2985 प्रक्रियाधीन


*242 सेम्पल रिजेक्ट और 15 सेम्पल की रिपोर्ट पुनः पॉजिटिव प्राप्त*

एक आईना भारत
रिपोर्ट पदमाराम

जालोर 28 मई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संदेहास्पद व्यक्तियों एवं कोरोना संक्रमित लोगों के सम्पर्क  में आये व्यक्तियो में से जिले में अब तक कुल 9761 सेम्पल लिये गये हैं, इनमें से 6365 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। जिले में अब तक कुल 154 व्यक्ति कोरोना संक्रमण पॉजिटिव पाये गये हैं। 2985 सेम्पल जांच हेतु एस.एन. मेडिकल कॉलेज जोधपुर भिजवाये गये है। 15 सेम्पल की रिपोर्ट पुनः पॉजिटिव आई है तथा 242 रिजेक्ट की श्रेणी में है। जिले में अब तक 46 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है तथा 106 एक्टिव केस कोविड केयर सेन्टर भैंसवाड़ा में उपचाराधीन हैं। 
विभाग की 598  टीमों ने 8 हजार से अधिक घरों का किया सर्वे
     सीएमएचओ डॉ. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि कोरोना संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने में चिकित्सा विभाग के कार्मिक तत्परता से जुटे हुए हैं। विभाग की टीमों द्वारा कंटेनमेंट जोन में घर-घर सर्वे कर आमजन को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया जा रहा है। गुरूवार को जिले में 598 टीमों द्वारा 8  हजार  943 घरों का सर्वे कर 33 हजार 524 से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की गई। जिले में कोरोना पॉजिटिव पाये गये क्षेत्रों में विभाग की टीमों द्वारा पुनः गहनता से स्क्रीनिंग कर संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आये लोगां को संस्थागत क्वारेंटाईन कर उनके सेम्पल जांच हेतु भिजवाये जा रहे हैं।
जिले में 15 हजार 183 लोगों ने लिया मोबाईल ओपीडी यूनिट का लाभ
         लॉकडाउन के दौरान कोविड 19 के अतिरिक्त अन्य बीमारियों, गर्भवती महिलाओं एवं सामान्य रोगियों को उनके घर के नजदीक चिकित्सा सेवाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से 23 अप्रेल से निरन्तर मोबाईल ओपीडी यूनिट द्वारा आमजन को स्वास्थ्य सेवाओं से लाभांवित किया जा रहा है। जिले में 30 मोबाईल ओपीडी यूनिट द्वारा नियमित शिविर लगाकर लोगों को घर के नजदीक निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। जिले में अब तक कुल 15 हजार 183 लोग मोबाईल ओपीडी यूनिट द्वारा लाभांवित हुए है। दस मोबाईल ओपीडी वाहनों द्वारा कोरोना संक्रमण जांच हेतु सेम्पलिंग भी की जा रही है।
और नया पुराने

Column Right

Facebook