14 हजार से अधिक लोगो ने लिया मोबाईल ओपीडी युनिट का लाभ

    प्अ ब तक लिये  7995 सेम्पल, 5794 नेगेटिव, 154 पाॅजिटिव एवं 1809 प्रक्रीयाधीन।


*विभाग की 588 टीमों ने 9 हजार से अधिक घरो का किया सर्वे।*

एक आईना भारत
रिपोर्ट पदमाराम

जालोर 27 मई। जिले मे कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता के निर्देशन में चिकित्सा विभाग तत्परता से जुटा हुआ है। विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण की कडी को तोडने हेतु जिला स्तर, ब्लाॅक स्तर एवं पीएचसी स्तर तक व्यापक प्रबंध किये गये है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया विभाग द्वारा कंटेनमंेट जोन में प्रत्येक घर के सदस्यों की गहनता से स्क्रीनिंग की जा रही है। जिले में होम अथवा संस्थागत क्वारेन्टाईन किये गये लोगो के स्वास्थ्य पर नियमित निगरानी रखी जा रही है। चिकित्सा विभाग द्वारा जिले में कोरोना संक्रमण की श्रृंखला को तोडने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।
*अब तक लिये  7995 सेम्पल, 5794 नेगेटिव, 154 पाॅजिटिव एवं 1809 प्रक्रीयाधीन।*
सीएमएचओं डा. देवल ने बताया कि संदेहास्पद व्यक्तियों एवं कोरोना संक्रमित लोगो के सम्पर्क  में आये व्यक्तियो में से जिले में अब तक कुल 7995 सेम्पल लिये गये है इनमें से 5794 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है जिले में अब तक कुल 154 व्यक्ति कोरोना संक्रमण पाॅजिटिव पाये गये है। वहीं 1809 सेम्पल जांच हेतु एस.एन. मेडिकल काॅलेज जोधपुर भिजवाये गये है। आज प्राप्त रिपोर्ट में पूर्व में कोरोना पाॅजिटिव सांथु निवासी व्यक्ति की दुबारा जांच हेतु भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त हुई है। कोरोना पाॅजिटिव आये लोगो के रिपीट जांच मंे  कुल 11 लोगो की दुबारा जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त हुई है। 
*विभाग की 588 टीमों ने 9 हजार से अधिक घरो का किया सर्वे।*
     सीएमएचओ डा. देवल ने बताया कि कोरोना संक्रमण की श्रृंखला को तोडने में चिकित्सा विभाग के कार्मिक तत्परता से जुटे हुए है। विभाग की टीमों द्वारा कंटेनमेंट जोन में घर घर जाकर सर्वे कर आमजन को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया जा रहा है। बुधवार को जिले में 588 टीमों द्वारा 9  हजार 546  घरो का सर्वे कर  31 हजार 123  से अधिक लोगो की स्क्रीनिंग की गई। वहीं जिले में कोरोना पाॅजिटिव पाये गये क्षेत्रों में विभाग की टीमों द्वारा पुनः गहनता से स्क्रीनिंग कर संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आये लोगो को संस्थागत क्वरानटाईन कर उनके सैम्पल जांच हेतु भिजवाये जा रहे है।
*जिले में अब तक 14 हजार 231 लोगो ने लिया मोबाईल ओपीडी युनिट का लाभ।।*
सीएमएचओ डा देवल ने बताया कि लाॅकडाउन के दौरान कोविड 19 के अतिरिक्त अन्य बिमारियों/ गर्भवती महिलओं एवं सामान्य रोगीयों को उनके घर के नजदिक चिकित्सा सेवाएंे मुहैया कराने के उद्देश्य से 23 अप्रैल से निरन्तर मोबाईल ओपीडी युनिट द्वारा आमजन को स्वास्थ्य सेवाओं से लाभांवित किया जा रहा है। जिले में 30 मोबाईल ओपीडी युनिट द्वारा नियमित शिविर लगाकर लोगो को घर के नजदिक निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। जिले मे अब तक कुल 14 हजार 231 लोग मोबाईल ओपीडी युनिट द्वारा लाभांवित हुए है, जिनमें 6441 पुरूष, 558 गर्भवती महिलाओं समेत कुल 5934 महिलाओं एवं 1856 बच्चों को निःशुल्क चिकित्सा सेवा उपलब्ध करवायी गई, इनमें से 10 मोबाइल ओपीडी वाहनों द्वारा कोरोना संक्रमण जांच हेतु सैंपलिंग भी की जा रही है
और नया पुराने