संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित
सिवाना :- कस्बे के पादरु वास स्थित अमराराम गहलाेत के घर जाकर कांग्रेस के खनन प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव पंकज प्रताप सिंह ने डीसा राजमार्ग पर हादसे में मृत लाेगाें काे श्रद्धांजलि व परिजनाें काे सांत्वना दी। अमराराम गहलोत के घर जाकर उनके पुत्र व पुत्रवधु को श्रद्धांजलि अर्पित की। अमराराम गहलोत के पुत्र जबराराम गहलोत अहमदाबाद में व्यवसाय करते थे। लॉकडाउन के दौरान वे निजी वाहन से परिवार के साथ सिवाना आ रहे थे। इस दरम्यान गुजरात-डीसा हाइवे पर हादसे में तीन जनों की मौत हो गई थी।इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष पूनमचंद रामदेव, जाकिर हुसैन, मोहन लाल गहलोत,ओमप्रकाश, किशन सिंह सहित कार्यकर्ता मौजूद थे।
Tags
ahore
badmer
ekaainabharat
gajendraekaainabharat
jalore
Jodhpur
mirror india news
nagour
pali
Rajasthan
Rajasthan News